Middle schools, opened

हरियाणा में एक फरवरी से खुल सकते हैं मिडिल स्कूल

हरियाणा में सीनियर सेकेंडरी कक्षाएं शुरू होने के बाद अब सरकार छठी से आठवीं तक की कक्षाएं भी आगामी एक फरवरी से शुरू करने पर विचार कर रही है. चंडीगढ़ में शिक्षा मंत्री कवंर पाल गुर्जर ने बताया कि इस को लेकर विभाग में विचार किया जा रहा है कि एक फरवरी से छठी से लेकर आठवीं तक की कक्षाएं भी शुरू कर दी जाए. उन्होंने कहा कि कक्षाएं शुरू होने के बाद स्कूलों में केंद्र सरकार की तरफ से निर्धारित कोरोनावायरस गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाएगा. प्राइमरी स्कूलों को खोलने को लेकर गुर्जर ने कहा कि इस पर शिक्षा विभाग 15 फरवरी को विचार कर कोई फैसला करेगा. कोरोना संक्रमण के चलते वर्ष 2020 में शिक्षण कार्य काफी बाधित हुआ है. सिलेबस कम करने के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार ने सिलेबस को कम करने और वार्षिक परीक्षाएं मार्च की बजाय अप्रैल के आखिर में करवाने का फैसला किया है ताकि बच्चों को कोई हर्जाना ना हो. उन्होंने कहा बोर्ड की क्लास के एग्जाम को लेकर पूरी तैयारी है, इस बार अप्रैल में परीक्षा लेने की तैयारी है ताकि बच्चों का सिलेबस पूरा हो सके. उन्होंने यह भी कहा कि आठवीं से बारहवीं के करीब आठ लाख छह हजार बच्चों को सरकार जल्द टेबलेट देगी. वहीं आठवीं से 10वीं के छात्रों को आठ इंच जबकि ग्यारहवीं और बारहवीं के बच्चों को 10 इंच स्क्रीन वाले टेबलेट दिए जाएंगे.

Loading ...